रांची/इंफाल, 20 अप्रैल 2025 — झारखंड की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेरी है। मणिपुर में 15 से 21 अप्रैल तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में राज्य की अंडर-19 बालक और बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
सेमीफाइनल मुकाबलों में जहां झारखंड की बालिका टीम ने तमिलनाडु को 5-0 से करारी शिकस्त दी, वहीं बालक टीम ने मेजबान मणिपुर को रोमांचक टाईब्रेकर में 4-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
रणनीति, संतुलन और टीमवर्क बना जीत की चाबी
पूरे टूर्नामेंट के दौरान झारखंड की दोनों टीमों ने सटीक रणनीति, संतुलित खेल और दमदार तालमेल के दम पर जीत हासिल की। यह प्रदर्शन राज्य में स्कूली खेलों की सुदृढ़ नींव और सुनियोजित प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बालिका टीम ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। दूसरी ओर, बालक टीम ने कड़े मुकाबले में मेजबान मणिपुर को टाईब्रेकर में 4-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
राज्यभर से मिली शुभकामनाएं
झारखंड की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, कोच जितेंद्र कच्छप, टीम मैनेजर बिंदु कुजूर, अमीत टोप्पो, लीना सोरेन और HOD बिंदेश्वर महतो ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्य की उम्मीदें अब फाइनल मुकाबले पर टिकी
झारखंड की दोनों टीमें अब फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुट चुकी हैं। राज्यवासियों की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि क्या झारखंड की ये युवा टीमें चैंपियन बनकर स्वर्ण पदक के साथ लौटेंगी।
News Desk