पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
दो बैल लड़ते हुए उक्त ऑटो ( टेंपो ) से टकराया फलस्वरूप ऑटो ( टेंपो ) पल्टी हुई ।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना स्थित जेहन ढलान के समक्ष शनिवार को देर संध्या में एक सवारी से भरा ऑटो ( टेंपो ) बिशुनपुर से चीरोडिह जा रहा था , इसी क्रम में एकाएक दो बैल लड़ते हुए आए और ऑटो (टेंपो ) से सीधे टकरा गए फलस्वरुप उक्त ऑटो ( टेंपो ) पल्ट गया जिसमें चातम ग्राम निवासी एक वृद्ध फुलरेंस टोप्पो को हांथ , कंन्धा एवं शरीर के अन्य हिस्से में अंदरुनी गंभीर चोट लगी थी और महुआ टोली निवासी मीना देवी को पेंट और छाती में गंभीर चोट लगी थी , दोनों को बिशुनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों का इलाज किया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल फूलरेंस टोप्पो को बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य ऑटो ( टेंपो ) में सवार सभी लोगों को मामूली चोटे आई थी, आज रविवार को इलाज के क्रम में फूलरेंस टोप्पो की मौत गुमला सदर अस्पताल में हो गई , उक्त सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , पुलिस गुमला सदर अस्पताल में पहुंचकर , उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु , गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया