सभी मृत गोवंशीय पशुओं का हुआ , पोस्टमार्टम।
संबंधित ग्रामवासियों और संबंधित पीड़ित किसानों ने स्थानीय प्रखण्ड प्रशासन से लगायी मुआवजे की मांग।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित अल्बर्ट एक्का , जारी प्रखंड के जरमाना ग्राम और मरियम टोली ग्राम में कल अपराह्न में एकाएक मौसम ने मिजाज बदला और अंधड़ , पानी , ओलावृष्टि , और वज्रपात होने लगी इस क्रम में जरमाना ग्राम में लगभग 20 गोवंशीय पशुओं ने एक आम पेड़ के नीचे पहुंचकर खड़े होकर बचने लगे , इसी क्रम में एकाएक जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ और उक्त सभी मवेशियों को अपने चपेट में ले लिया, फलस्वरुप उक्त घटनास्थल पर ही, 18 गोवंशीय पशुओं को उक्त घटना-स्थल पर ही हुई , दर्दनाक मौत हो गई
जबकि एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में इसकी सूचना पशु चिकित्सा पदाधिकारी धर्मरक्षित को दी गई, उक्त सूचना मिलते ही पशु डॉक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त 18 गोवशीय पशुओं को मृत घोषित कर दिया और उक्त सभी गोवंशीय पशुओं का पोस्टमार्टम किया और एक गंभीर रूप से घायल गोवंशीय पशु का इलाज किया जा रहा हैं और उक्त पशु डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ उसी तरह की घटना मरियम टोली में भी घटी
जहां दो गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई हैं , जिसको लेकर , उक्त संबंधित ग्रामीणों एवं पीड़ित किसानों ने अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड मुख्यालय प्रशासन से मुआजे और क्षतिपूर्ति की मांग की गुहार लगाई गई हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।