24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसाइंस ओलंपियाड अंतर्गत चयनित 26 उत्कृष्ट छात्राएं करेंगी इसरो के सतीश धवन...

साइंस ओलंपियाड अंतर्गत चयनित 26 उत्कृष्ट छात्राएं करेंगी इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण

सभी लोग 21 जुलाई को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से होंगे रवाना, 24 को होगी वापसी

गुमला – गुमला जिले में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल से संचालित गतिविधि ” सिकछा कर भेंट” के तहत पिछले दिनों “सपनो की उड़ान नामक साइंस ओलंपियाड” का आयोजन किया गया था । इस साइंस ओलंपियाड अंतर्गत सभी विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 26 बालिकाओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु वायुयान द्वारा इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा भेजा जा रहा है।

ज्ञात हो कि जिले के सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सभी झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय तथा कल्याण विभाग अंतर्गत सभी बालिका आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 एवं कक्षा 11वीं विज्ञान में अध्ययनरत छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें से बालिका वर्ग अंतर्गत अपने अपने विद्यालयों में टॉपर 26 बालिकाओं को चयनित किया गया है । कुल 33 सदस्यीय टीम में 26 बालिकाओं के अतिरिक्त 3 शिक्षिका और 4 अधिकारी शामिल रहेंगे।

सभी बच्चियों अभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय गुमला में हैं जहां पर इन्हें भ्रमण एवं दैनिक उपयोग हेतु विशेष किट, यूनिफॉर्म, ट्रैकसूट, ब्लेजर, ट्रॉली आदि सामग्री देते हुए इसरो संबंधित जानकारियां देते हुए इनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

दिनांक 21 जुलाई रविवार को अपराह्न 12 से 1 बजे के बीच समाहरणालय परिसर से श्री कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त एवं वरीय अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए इस टीम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा तथा शाम की फ्लाइट से सभी उसी दिन रात चेन्नई पहुंचेंगे ।

News – गनपतलाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments