गुमला – गुमला जिला प्रशासन गुमला द्वारा पूर्णिमा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में इसरो के शैक्षणिक भ्रमण हेतु निकली टीम ने आज अपने अंतिम दिन एम .ए. चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया जहां तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट के पदाधिकारियों द्वारा सभी का स्वागत करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के गृहराज्य झारखंड से आई इस टीम को इस क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण कराया गया तथा शैक्षणिक भ्रमण में शामिल सभी छात्राओं एवं मैनेजमेंट टीम को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के लोगो वाली सुपर फैंस की टोपी, टीशर्ट एवं सीटी आदि उपहार स्वरूप भेंट की गई ।
सभी को महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरों से सजे स्टेडियम परिसर का भ्रमण कराते हुए स्टेडियम परिसर में धोनी के हाथ से बनाया गया स्केच आर्ट भी दिखाया गया । स्टेडियम परिसर में उपस्थित सभी लोग महेंद्र सिंह धोनी के गृहक्षेत्र से आए इस टीम से मिलकर काफी खुश हुए । तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के इस अनूठे पहल की खुले मन से प्रशंसा करते हुए उनके लिए भी उपहार भेजा गया है।
भ्रमण के अंतिम क्षणों में पुनः समुद्र तट एवं चेन्नई शहर देखते हुए सभी चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे जहां से आज शाम की फ्लाइट से सभी लोग बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से सभी को गुमला लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है । गुमला के अंचल अधिकारी हरीश कुमार और डिस्ट्रिक्ट फेलो रमेश कुमार के साथ शिक्षा विभाग से प्रतिनिधि के रूप में सिकछा कर भेंट के सहायक नोडल सह बीपीओ दिलदार सिंह टीम को कोऑर्डिनेट कर रहे हैं तथा शिक्षिका शशि नीलम तिर्की, शशि खाखा एवं रोहिणी कुमारी प्रसाद छात्राओं के भ्रमण के दौरान देखभाल, सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था की देखरेख में लगे हैं ।
News – गनपत लाल चौरसिया