21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमतदाता सूची के प्ररूप प्रकाशन के अवसर पर उपायुक्त ने किया विभिन्न...

मतदाता सूची के प्ररूप प्रकाशन के अवसर पर उपायुक्त ने किया विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण

हैश टैग नाम जांचों अभियान के तहत जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

जिले के हजारों मतदाताओं ने हैश टैग नाम जांचों अभियान में लिया भाग

गुमला:- गुमला आज गुरुवार को गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा जिले के विभिन्न। मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। राज्य भर में द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्ररूप प्रकाशन के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में प्ररूप प्रकाशन की प्रति उपलब्ध कराई गई थी एवं बीएलओ की उपस्थिति में मतदाताओं का सूची में नाम का मिलवा किया गया।

उक्त को लेकर जिले केे सभी मतदान केंद्रों में उचित व्यवस्थाओं को देखने हेतु आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के रायडीह प्रखंड स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने रायडीह प्रखंड के आर.सी. मध्य विद्यालय माझा टोली स्थित बूथ संख्या 294 एवं 295, राजकियाकृत प्राथमिक विद्यालय कटाया स्थित बूथ संख्या 293, राजकियाकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय केराडीह ( रायडीह) स्थित बूथ संख्या 292 एवं आरसी प्राथमिक विद्यालय टूडूरमा स्थित मतदान केंद्र संख्या 278 का औचक निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने उक्त सभी मतदान केंद्र के प्ररूप प्रश्न के प्रति की जांच की इसके साथ ही मतदान केंद्र में आएं मतदाताओं के नाम का भी सूची से मिलवा कर उनके नाम की पुष्टि की। उपायुक्त ने उपस्थित बीएलओ को मतदाताओं के छुटे हुए नाम को जोड़ने, नाम में सुधार एवं संशोधन करने एवं मतदाताओं के पुराने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में सुधार करने हेतु निर्देश दिए।

जिले में सोशल मीडिया #NaamJancho अभियान में उपायुक्त भी हुए शामिल, जिले भर के हजारों लोगों ने ली सेल्फी और सोशल मीडिया पर किया अपलोड

आज मतदाता सूची के प्ररूप प्रकाशन के अवसर पर राज्य भर में #NaamJancho अभियान का संचालन किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त ने भी अपने बूथ ( महिला उच्च विद्यालय गुमला) में जाकर अपने नाम का मतदाता सूची से मिलाव किया एवं उन्होंने सूची के साथ सेल्फी लेकर अपने फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इसके साथ ही उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के तमाम वरीय अधिकारियों, कर्मियों सहित हजारों की संख्या में मतदाताओं ने अपने नाम का मिलवा मतदाता सूची से करते हुए उसकी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की एवं गुमला जिले से इस हैश टैग नाम जांचों सोशल मीडिया अभियान को सफल बनाया।इस अभियान में उच्च विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक, बीएलओ, JSLPS की दीदियों, सभी सीएससी केंद्र के VLE ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं अभियान को सफल बनाया।

#NaamJancho अभियान के तहत जिले में जागरूकता रथ को भी किया गया रवाना

आज मतदाता सूची के प्ररूप प्रकाशन के अवसर पर जिले के मतदाताओं का नाम कहीं मतदाता सूची से छूट ना जाए , एवं किसी प्रकार की गलती न हो, एवं तनाव मुक्त होकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इस उद्देश्य से आम नागरिकों को लगातार मतदाता सूची से अपने नाम का मिलाव करने की विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही थी। इस अवसर पर जिले में आज प्रातः काल में ही नाम जांचों अभियान के तहत एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया जिसे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्ताें एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर उक्त जागरूकता रथ को रवाना किया गया था। इस अवसर पर जागरुकता रथ के माध्यम से आम नागरिकों को अपने नाम का मिलवा मतदाता सूची से कर लेने हेतु पुनः एक बार अपील की गई।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments