गुमला – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और ग्राम सेवा पथ ट्रस्ट, गम्हरिया घाघरा, के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के अग्रदूत डॉ. विक्रम साराभाई के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘मिशन बदलाव’ को दिव्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडेय और विशिष्ट अतिथि अनुपम किशोर, सदर अस्पताल गुमला, द्वारा ‘मिशन बदलाव’ को यह सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही उर्मि हॉस्पिटल, गुमला, को निस्वार्थ सामाजिक उत्तरदायित्व और जन जागरूकता के लिए दिव्य कला संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नैना कुमारी और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छोटी कुमारी को भी सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उर्मि हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारी सुचिता, अमृता, सादिया खातून, वायु सेना तकनीकी टीम के सदस्य अमित कुमार, पंकज कुमार, उत्तम कुमार, डॉक्टर आरती कुमारी, और सैकड़ों नर्सिंग बहनों समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता ने समाज सेवा और जागरूकता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
News – गनपत लाल चौरसिया