22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaउपायुक्त की अध्यक्षता में नगर परिषद अंतर्गत हुए कार्यों को हुई समीक्षात्मक...

उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर परिषद अंतर्गत हुए कार्यों को हुई समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत हुए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी नगर परिषद के अंर्तगत कार्य करने वाली महिला श्रमिकों को मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी योग्य लाभुक योजना से ना छूट सके उसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र अन्तर्गत साफ सफाई के संबंध में भी समीक्षा की। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने पिछले पांच वर्षों में नगर निगम गुमला द्वारा निर्मित योजनाओं के संबंध में जानकारियों को सर्वोदय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में प्रशासक नगर परिषद के द्वारा अपील करते हुए कहा गया कि शहरी क्षेत्र अन्तर्गत नगर निगम से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्याओं के संबंध में जानकारी देने के लिए नगर निगम के वाट्सअप नंबर 81020 49391 पर संपर्क कर सकते है।

साथ ही जिले के नागरिक नगर परिषद / निगम गुमला के ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी जुड़ कर अपनी शिकायतों को हम तक पहुंचा सकते है । नागरिकों की शिकायतों का तुरंत ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments