12.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeNationalवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद साफगोई पेश...

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद साफगोई पेश नहीं करने के मायने…?

रांची : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबर आने के बाद जेएमएम हमलावर हो गया है. जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पीसी कर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यायालय ने एक तरह से बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है और यह सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी के असली चेहरे को उजागर करनेवाला है। ईडी-सीबीआई की छापामारी को हथियार बनाकर वित्तमंत्री कारपोरेट घरानों से किस प्रकार पैसे की उगाही करती थीं और ये पैसे बीजेपी के अकाउंट में ट्रांसफर होता था, अब इसकी जांच के बाद केंद्र सरकार की कारस्तानियों का पता चल पाएगा. सुप्रियो ने कहा कि झारखंड में चंद दिनों बाद विधानसभा का चुनाव होना है। झारखंड में प्रधानमंत्री का दोबारा आगमन हो रहा है. एक साथ चार-चार मुख्यमंत्री आ-जा रहे हैं। वैसे कौन कब आ रहा है, इसका पता नहीं चल पा रहा है।

‘घुसपैठ-घुसपैठ का राग अलापने से कुछ हासिल नहीं होगा’

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी चुनाव है, लेकिन वहां बीजेपी के इतने नेता नहीं जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोई नहीं जा रहा है। यहां आकर पर बीजेपी बस घुसपैठ घुसपैठ का राग अलाप रही है। बीजेपी के लोग यहां पर इतनी घुसपैठ कर रहे हैं कि अब बीजेपी के लोगों को यहां पर रोक लगानी पड़ेगी। जो जनसैलाब जेएमएम के पक्ष में उमड़ा है, इसे देखकर ये लोग डर गए हैं। क्योंकि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद तो जनता पूरी तरह से इनपर रोक लगा देगी। कहा कि जिस वित्तमंत्री के खिलाफ नामजद एफआईआर हो और वह अब भी अपने पद पर काबिज हो, ऐसी पार्टी के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं। जेएमएम नेता ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के लोग मेनिफेस्टो कई फेज में जारी करेंगे। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था। सुप्रियो ने सवाल किया कि ऐसी कौन सी सियासी पार्टी है जो टुकड़ों में यानी तीन बार में घोषणा पत्र जारी करेगी। सुप्रियो ने कहा, निर्मला सीतारमण जिस परिवार से आती हैं, वह परिवार कहता है कि एक महिला को वित्तमंत्री बनाकर डराया जा रहा है। बीजेपी का सारा खेल एक्सपोज हो चुका है। जम्मू-कश्मीर औऱ हरियाणा का रिजल्ट आने के बाद बीजेपी मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments