गुमला – राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल गुमला के सभागार में रक्तदान करने वाली संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से लगातार रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सिविल सर्जन डा0 नवल कुमार ने कहा कि गुमला जिला आदिवासी बहुल जिला है यहां अधिकार महिलाएं काफी एनेमिक होती है जिसके कारण यहां रक्त की बहुत मांग होती है। लेकिन आप सबके जैसे रक्तदाताओं के कारण उनकी जीवन की रक्षा होती है ।आप इसी तरह रक्तदान को लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित करते रहें ताकि लोगों को रक्त की कमी ना हो। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गुमला जिला शाखा के सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा ने भी रक्तदान की महता और रक्तदान करने वालों को मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया । सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार ने इस अवसर पर रक्तदान करने वाले समूह और व्यक्तियों का आभार प्रकट किया और कहां की हमें उम्मीद है आप समूह के प्रयास से गुमला में मरीज को रक्त की कमी नहीं होगी।
अवसर पर ब्लड बैंक के तकनीकी कर्मचारी राकेश कुमार वह अस्पताल के कर्मियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर 100 से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदान शक भी अशोक त्रिपाठी को भी सिविल सर्जन ने विशेष रूप से बधाई दी।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया