17.5 C
Ranchi
Friday, November 15, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह के देवरी में गाड़ी की स्टेपनी से 25 लाख नगद जब्त,...

गिरिडीह के देवरी में गाड़ी की स्टेपनी से 25 लाख नगद जब्त, तीन धराये, पुलिसिया पूछताछ जारी

गिरिडीह : अवैध तरीके से 25 लाख नगद रुपए लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बुधवाडीह चेकपोस्ट के समीप में sst की टीम ने गुरुवार की देर शाम जब्त किया।

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसटी की टीम ने इस दौरान वाहन जांच अभियान चलाया, और और बिहार से गिरिडीह की ओर आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोका।

पुलिस ने जब बारीकी से जांच की, तो गाड़ी के भीतर से टीम के अधिकारियों को कुछ नहीं मिला, लेकिन सन्देह के आधार पर टीम ने जब गाड़ी के अतिरिक्त टायर स्टेपनी की जांच की गई तो 25 लाख नगद बरामद हुई. पुलिस ने स्टेपनी को जब्त कर लिया  है।

देवरी थाने में हो रही है पूछताछ

फिलहाल एसडीपीओ के नेतृत्व में देवरी थाना में दो जमुई के राजेश चौधरी और शिवम आनंद और तीसरे संदिग्ध के रूप में देवघर के दीपक चौधरी से पूछताछ की जा रही है.

इतने बड़े पैमाने पर नगद लेकर तीनों गिरफ्तार लोगों से यह पूछा जा रहा है कि आखिर ये लोग किस काम से और कहां जा रहे थे। बताया गया पूछताछ में जो बाते सामने आई हैं उसे एसडीपीओ संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। पूछताछ जारी है.

इस मामले भाजपा के गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे X पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने X पर बरामद पैसे के बारे में आरोप लगाया है कि ये पैसे झामुमो के हैं. कहा कि भ्रष्टाचार और पैसों का अम्बार देखना हो तो झारखंड आइए।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments