10.9 C
Ranchi
Saturday, January 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

समाधान के सुझाव के लिए पांच सदस्य वाली समिति का किया गया गठन

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव के साथ कुलपति की बैठक 11 जनवरी को संभव

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्यालय में एसीपी तथा एमएसीपी के भुगतान को जारी रखने की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन सह धरना कार्यक्रम आज समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार के अपराहन 3:00 बजे  धरना स्थल पर पहुंचे और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से  बातचीत की। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, आदर्श कॉलेज राजधनवार के प्राचार्य प्रोफेसर विमल कुमार मिश्रा तथा कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक विश्वविद्यालय की ओर से बातचीत में सम्मिलित हुए।
विश्वविद्यालय  ने मामले के निष्पादन हेतु  पांच सदस्यों की एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। पांच सदस्य वाली समिति में प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह, प्रोफेसर विमल कुमार मिश्रा, डॉ एच एन सिन्हा, डॉ इंद्रजीत कुमार तथा डॉ सरोज सिंह को शामिल किया गया हैं। समिति को कहा गया है की अतिशीघ्र इस पूरे मामले पर समाधान के सुझाव प्रेषित करें।
इसके बाद कुलपति ने  दोनों अनशनकारी कर्मचारी नेता, मार्खम  महाविद्यालय में कार्यरत श्री संजीत पासवान तथा के बी महिला महाविद्यालय में कार्यरत श्री राजेश राम को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। ज्ञात हो की श्री राजेश राम संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष है तथा श्री संजीत राम विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष है ।
इस बीच सूचना है कि विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव की बैठक के लिए 11 जनवरी को समय निर्धारित  किया गया है

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments