गुमला – गुमला जिला स्थित टैसेरा चौक में सोमवार को शहीद संतोष गोप का प्रतिमा का अनावरण 23 बटालियन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया. मुख्य अतिथि कमांडर एम रामा राव ने कहा कि गुमला वीरों की भूमि है. यहां एक से बढ़कर एक सपूत जन्म लिये हैं. जिन्होंने देश के जंग में अपने प्राणों की आहुति दी है. इसमे संतोष गोप का योगदान भी अनुकरणीय है एवं संतोष गोप सच्चे देशभक्त थे. आज अहीर सेना और ग्राम विकास समिति टाइसेरा एवं प्रसाशन के सहयोग से आज उनकी प्रतिमा का अनावरण होना सच्चे मायनों में उनके शहादत के प्रति हमारा नमन है.
जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा कि सिग्नल मैन संतोष गोप ने भारत पाक सीमा में तैनात थे. उन्होंने 12 अक्टूबर 2019 को बारामूला कश्मीर में दुश्मनों के फायरिंग का मुंहतोड जवाब दिया और अपने अदम्य साहस और वीरता के साथ लड़ते हुये देशा की रक्षा के लिये अपना बलिदान दे दिये. उनकी वीरता और कुर्बानी को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. इस दौरान वीर नारियों को स्टेज में बुलाकर सम्मानित किया गया.
वहीं कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी देशभक्ति से लोगों को झूमने में विवश कर दिया. वहीं कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पर भारतीय सेना के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगा कर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. स्वागत भाषण भूषण भगत व मंच संचालन अहीर सेना के रविंद्र गोप और चंदन गोप ने किया. ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया