23.1 C
Ranchi
Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के भक्तिमय गीतों पर रात भर झूमते रहे...

प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के भक्तिमय गीतों पर रात भर झूमते रहे भक्तगण

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित पुराना बस डिपो डुंडुरिया परिसर में सनातन मंच गुमला द्वारा श्री रामलल्ला मंदिर , अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के  वर्षगांठ के अवसर पर  भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि जयपुर राजेस्थान के अंतरराष्ट्रीय वैदिक प्रचारक सह मुख्य वक्ता स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज, अध्यक्ष संजीव कुमार , सत्यनारायण प्रसाद, संरक्षक, सचिव सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर, हनुमान चालीसा पाठ, व हनुमान वंदना के साथ प्रारंभ हुआ.
भक्तिमय  भजन संध्या कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी प्रसिद्ध गायिका  शहनाज अख्तर  के स्टेज पर पहुंचते ही सैकड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी उक्त कार्यक्रम स्थल पर, साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम के  मुख्य वक्ता स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुयें कहाकि श्री रामलल्ला , के श्री राम  मंदिर  निर्माण के लिए उपस्थिति श्री राम भक्तों  को  बधाई दी.
साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में हर वर्ष मनाने की अपील की. उन्होने अध्यात्म में शामिल होने व सनातनी एकता को मजबूत करने की बातें कहीं. उन्होने युवाओं से नशापान से दूर रहने की अपील की. वही इसी क्रम में प्रसिद्ध भक्तिमय गीतों की गायिका शहनाज अख्तर ने भक्ति में गीतों का आगाज करते हुए ,  भक्तिमय गीत , भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा , सहित एक से बढ़कर एक, भक्तिमय में गीतों का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा और उपस्थिति श्री राम भक्तगण , भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे , और भक्तिभाव से उक्त भक्तिमय गीतों में रात भर झूमते रहे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments