अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा है ब्लैकमेलिंग
गुमला थाना क्षेत्र की एक नाबालिक के साथ काम दिलाने के बहाने रांची बुलाकर नशे की टैबलेट जूस में मिलाकर अश्लील वीडियो व दुष्कर्म का आवेदन पीड़िता ने मंगलवार को गुमला थाना में सौंपा है. घटना वर्ष 2024 की है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उस समय वह वर्ग दसवीं की छात्रा थी. अपनी मां के मोबाइल से वह ऑनलाइन क्लास कर रही थी. इसी दौरान एक अनजान नंबर से फोन आया, फोनकर्ता ने अपना नाम बसुवा बसारटोली लोहरदगा निवासी राहुल प्रजापति बताया. उसके बाद मेरे को बहन के संबोधन कर संपर्क में रहा. फिर लगातार बातचीत होने लगी. उसने मुझे रांची में रहकर यू टयूब चैनल में काम दिलाने व दसवीं की पढ़ाई के बाद रांची में 11वीं की पढ़ाई करने की बात कहकर रांची बुलाया. उसके बाद 11वीं की पढ़ाई के लिए रांची इंटर कॉलेज लालपुर में नामांकन कराया.
इस दौरान मै गर्ल्स हॉस्टल कांटाटोली में रहती थी. उसके बाद राहुल प्रजापति एक दिनी हॉस्टल से निकालकर रांची स्थित मुकुंचटोली में किराये के मकान में ले गया. उसने मकान मालिक को झूठ बोलकर हम दोनों पति पत्नी कहकर किराये में मकान लिया. वहां ले जाकर मुझे जूस में नशीली टैबलेट मिलाकर पिलाया. जिसके बाद मै बेहोश हो गयी, तो उसने मेरा अश्लील वीडियो बनाया. उसके बाद मुझे ब्लैक मेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा है. इस निमित पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है.
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया