गुमला – गुमला सदर थाना क्षेत्र की दो नाबालिक युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. घटना 10 जनवरी शाम की है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन सौंपकर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि मैं अपनी बड़ी दीदी के घर मेहमान गयी थी. जहां से 11 जनवरी की शाम पांच बजे जब अपने घर वापस आयी, तो देखा कि नाबालिक गुमशुम बैठी है और डरी सहमी थी. गुमशुम बैठने के कारण पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया. आसपास के पड़ोसियों द्वारा पूछने पर पता चला कि 10 जनवरी को पौने चार बजे एक बाइक नंबर ओआर 14 एल 4040 से टोटो निवासी एस विश्वकर्मा मेरे घर के बगल में बाइक खड़ा करके घुसा था.
उसने मेरी नाबालिक बच्चियों से पानी की मांग की थी. पानी पीने के बाद उसने बच्ची का नाम पुछा. उसके बाद अपने पॉकेट से इंची टेप निकाल कर मेरी बच्चियों के छाती तक माप लिया. उसके बाद उनलोगों से अश्लील हरकत करने लगा. जिसके बाद एक बच्ची भाग कर पड़ोस की चाची के घर चली गयी. उसके बाद एस विश्वकर्मा बगल की नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. लेकिन बच्ची की तत्परता के कारण वह बच गयी. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुयें गुमला जेल भेज दिया हैं ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया