गुमला – गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर गुमला पुलिस ने झारखंड अंतर ज़िला बिजली तार चोर गिरोह के चार चोरों को गिरफतार करते हुए , उक्त चोरों की निशानदेही पर रांची के एक कबाड़ी दुकान से दो लाख पचास हजार रुपये का उक्त चोरी किया गया बिजली तार बरामद करते हुयें, बिजली तार चोर गिरोह के उक चार चोरों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए, गुमला जेल भेज दिया हैं।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया है कि 11 दिसंबर 2024 को भरनो थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों के द्वारा रायकेरा जंगल से बनटोली तक करीब 4.5 किलोमीटर तक KW के विद्युत तार जिसकी अनुमानित मूल्य 2 ,50000 ( दो लाख पचास हजार ) रुपया हैं. को काटकर चोरी कर लिया गया था, इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता गुमला बैकुंठ दास ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार पर भरनो थाना कांड संख्या 65/2024 दिनांक 12/12 /2024, धारा 303 ( 2 ) बी .एन.एस . दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया और उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय के निर्देशानुसार पर मेरे ( अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव ) गुमला के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया , जिसमें भरनो थाना प्रभारी पुअनि कंचन प्रजापति, पुअनि मंटू चौधरी , पुअनि विजय लकड़ा एवं सशस्त्र बल के जवान सभी भरनो थाना , उक्त छापामारी दल के द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी एवं वैज्ञानिक स्रोतों के आधार पर भरनो थाना पहडा़केशा निवासी 50 वर्षीय मुर्शीद बक्स ( पिता – जूला बक्स ) पूछताछ के लिए भरनो थाना लाया गया , जहां पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर उसने अपने अपराध स्वीकार करते हुए , इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों में चान्हो थाना के बारे में उसने बताया , साथ ही साथ बेचे गए चोरी के बिजली तार के बारे में बताया और उसके निशान देही पर रांची के एक कबाड़ी दुकान से उक्त चोरी की गयी , बिजली तार बरामद किया गया, साथ ही साथ उक्त बिजली तार चोरी की उक्त घटना में शामिल तीन अन्य लोग , चांहों थाना पता मिलानी निवासी 59 वर्षीय मेराज अंसारी ( पिता – स्व० अजीमुद्दीन अंसारी ) थाना बेड़ों कटहल टोली चचकोपी निवासी 30 वर्षीय तैफुल उर्फ पप्पू ( पिता – शेख शियाक ) और बेड़ों थाना मलिक टोली चचकोपी निवासी 22 वर्षीय तौशिफ ( पिता – जाहिर मलिक ) को विधिवत गिरफ्तारी कर भरनो थाना लाया गया जहां उन्होंने अपने-अपने अपराध स्वीकार करते हुयें, उक्त चोरी कांड के भरनो थाना के अलावे लोहरदगा जिला के भंडारा थाना एवं चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित बिजली तारों की चोरी करने की बात बताई , उक्त सभी चोर गिरोह के अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी से झारखंड राज्य अंतर्गत विद्युत तार चोरी के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, और उक्त बिजली तार चोर गिरोह के उक्त सभी चारों अपराधकर्मियों ने गंभीर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है ।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया