28.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghवि भा वि लौटने पर कुलपति ने किया विजेता दल का स्वागत

वि भा वि लौटने पर कुलपति ने किया विजेता दल का स्वागत

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का युवा महोत्सव दल मंगलवार को सुबह 7:15 बजे हजारीबाग में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा। विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचने पर दल का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार, छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार तथा कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने किया । इस अवसर पर स्नातकोत्तर कला एवं संस्कृति परिषद के सचिव डॉ सुकल्याण मोइत्रा, मानवविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन तथा अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ उमेंद्र सिंह  मौजूद थे।
विश्वविद्यालय दल के प्रबंधक डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, सह प्रबंधक डॉ अर्चना रीना धान तथा सहायक प्रशिक्षक सोनू कुमार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। दल के प्रतिभागी उत्साह से भरे पूरे थे। कुलपति ने सब की कुशलता की जानकारी ली।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय दल के प्रबंधक तथा सभी प्रतिभागियों को तिलकुट खिलाकर स्वागत किया गया। सभी ने कुलपति एवं अन्य अधिकारी तथा शिक्षकों के साथ ढेर सारे तस्वीर भी खिंचवाए। कुलपति ने सबके विश्राम तथा भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली तथा अतिथि भवन का निरीक्षण भी किया।
आज विश्वविद्यालय में अवकाश रहने के कारण बुधवार 15 जनवरी को 11:30 बजे पूर्वाहन पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव मे विजेता दल का भव्य स्वागत विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस अवसर पर दल द्वारा शोभायात्रा की प्रस्तुति की जाएगी। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के केंद्र में अवस्थित विनोदिनी पार्क में किया जाना है।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments