14.1 C
Ranchi
Thursday, January 16, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविभावि के बिनोदिनी पार्क में युवा महोत्सव में विजेता दल का किया...

विभावि के बिनोदिनी पार्क में युवा महोत्सव में विजेता दल का किया गया भव्य स्वागत

दल ने दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है: प्रोफेसर पवन कुमार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बिनोदिनी पार्क में आज 38वें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के विजेता विभावि दल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिनोदिनी पार्क में 11:30 बजे पूर्वाह्न को सभी विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी एकत्रित हुए। उसके बाद विजेता दल शोभायात्रा के शक्ल में विश्वविद्यालय के अतिथि भवन से चलकर विनोदिनी पार्क के मंच तक पहुंचा। इनकी अगवाई स्वयं कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार एवं विश्वविद्यालय के वर्तमान तथा पूर्व छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष कर रहे थे।
पार्क पर पहुंचने पर विद्यार्थी एवं उपस्थित शिक्षकों ने बहुत ही गर्म जोशी से तालियां बजाकर विजेता प्रतिभागी दल के सदस्यों का स्वागत किया। दल ने पांच  मिनट की वही प्रस्तुति मंच पर दी जिस प्रस्तुति के आधार पर इनको पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव के शोभायात्रा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। इस प्रस्तुति में झारखंड की संस्कृति की तहत छाऊ नृत्य की झलक को भी दर्शाया गया।
अपने संबोधन में कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को एवं दल के मैनेजर, संगत करने वालों तथा प्रशिक्षकों को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस बड़ी उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय को 32 वर्ष इंतजार करने पड़े हैं। मैं पूर्व के सभी अधिकारियों को शिक्षकों को और विद्यार्थियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन लोगों ने इसकी पृष्ठभूमि को रचा था। उन्होंने चतरा कॉलेज की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव को भी इसका श्रेय दिया।
कुलपति ने कहा की उपलब्धि हासिल करना एक बहुत बड़ी बात है परंतु उससे भी बड़ी बात है इसको आने वाले वर्षों में बनाए रखना। अब विश्वविद्यालय को इसको बनाए रखने के लिए योजना बनानी है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इसके बाद कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता से प्राप्त प्रमाण पत्रों को दिया। सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ दल के प्रबंधक डॉ जॉनी रूफीना तिर्की, सह प्रबंधक डॉ अर्चना रीना धान एवं सहायक प्रशिक्षक श्री सोनू कुमार का भी माला पहनाकर अभिवादन किया गया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, वर्तमान छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष डॉ विकास कुमार, पूर्व छात्रकल्याण संकायअध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के कूलानुशासक प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह को भी माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न विभाग के अध्यक्ष एवं शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी बिनोदिनी पार्क में उपस्थित हुए।
News – Vijay Chaudhary
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments