गुमला, गुमला जिला मुख्यालय में 23 जनवरी 2025: पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्यालय गुमला में आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति ,प्राचार्या नीलिमा कुल्लू , वी एम सी के सदस्य , शिक्षकगण एवं प्रतिभागियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम आरंभ किया। तत्पश्चात स्वागत गाना, क्लेमेंट इंदवार शिक्षक एवं मधु मंजरी शिक्षिका ने विभिन्न विद्यालय से आए गए शिक्षकों एवं बच्चों का अभिवादन किया , जयप्रकाश जोशी के द्वारा वीरों के गाथाओं पर आधारित 5 एपिसोड वीडियो दिखाए गए।
कार्यक्रम में CBSE और झारखंड बोर्ड से संबद्ध 10 विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने शिक्षा और प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
प्रश्नोत्तरी के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए , इस आयोजन में केन्द्रीय विद्यालय, गुमला के प्राचार्या नीलिमा कुल्लू , तथा वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने अपना विचार व्यक्त किया , जय प्रकाश जोशी के द्वारा वीरों की गाथाओं पर आधारित 5 एपिसोड वीडियो दिखाए गए। शीला तिग्गा, कमला मिंज, डेजी टोपनो, राजा कुणाल, गजेंद्र सिंह राकेश कुजूर, समंद्र दहंगा,अनु कुमारी ,प्रगति शर्मा, रेशमा कुमारी ,शिवेंद्र कुमार इन शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
इस आयोजन को सभी ने सराहा और प्रतिभागियों ने इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया