25.1 C
Ranchi
Sunday, May 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला साहित्य उत्सव 2025: विजेताओं की घोषणा, 17 फरवरी को होगा पुरस्कार...

गुमला साहित्य उत्सव 2025: विजेताओं की घोषणा, 17 फरवरी को होगा पुरस्कार वितरण प्रतिभागियों की उत्कृष्ट कृतियाँ लिटरेचर फेस्टिवल में होंगी प्रदर्शित

गुमला – गुमला साहित्य उत्सव 2025 के तहत आयोजित पेंटिंग, कहानी, कविता एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों और स्वतंत्र प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी चयनित पेंटिंग्स, मॉडल्स और अन्य कृतियाँ लिटरेचर फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएंगी।

विजेता प्रतिभागियों को 17 फरवरी की संध्या 4 बजे बिरसा मुंडा एग्रो पार्क, गुमला में आयोजित पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

मॉडल निर्माण प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान – स्टार डीपीएस स्कूल, गुमला
द्वितीय स्थान – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रायडीह
तृतीय स्थान – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला
पेंटिंग प्रतियोगिता (स्कूल स्तर)
प्रथम स्थान – मौसम एवं हर्ष, स्टार डीपीएस स्कूल, गुमला
द्वितीय स्थान – आरती उरांव, जवाहर नवोदय विद्यालय, गुमला
तृतीय स्थान – मो. कैस अख्तर, एसएस प्लस टू गुमला एवं ममता उरांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला
पेंटिंग प्रतियोगिता (अन्य)
प्रथम स्थान – मो. आसिफ शाह, गुमला पॉलिटेक्निक, गुमला
द्वितीय स्थान – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, घाघरा
तृतीय स्थान – महेश कुमार राम एवं सईद जोया इकबाल
कहानी लेखन प्रतियोगिता (स्कूल स्तर)
प्रथम स्थान – अतुल कुमार मुंडा एवं मनीषा कुमारी, स्टार डीपीएस गुमला
द्वितीय स्थान – प्रवीण गोप, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सिसई
तृतीय स्थान – सुमित्रा कुमारी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, गुमला
कहानी लेखन प्रतियोगिता (अन्य)
प्रथम स्थान – डॉ. मीतू सिन्हा
द्वितीय स्थान – मनीषा कुमारी
कविता लेखन प्रतियोगिता (स्कूल स्तर)
प्रथम स्थान – आंचल कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिशुनपुर
द्वितीय स्थान – युग राज यादव, बचपन प्ले किंगडम
तृतीय स्थान – श्वेता कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला
कविता लेखन प्रतियोगिता (अन्य)
प्रथम स्थान – राहुल प्रताप रंजन
सम्मान समारोह का होगा भव्य आयोजन
गुमला साहित्य उत्सव के आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभागियों ने रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों की कृतियों को लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोग उनकी प्रतिभा को देख और सराह सकें।

17 फरवरी को आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका हौसला और अधिक बढ़ेगा।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments