गिरिडीह, झारखंड – वाईट फिल्ड पब्लिक स्कूल, अलकडिहा पेलावल में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं शांति समिति सदस्य फहीम उद्दीन अहमद उर्फ संजर मलिक, थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडे और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव प्रभु दयाल के दीप प्रज्वलन से हुई।
15 वर्षों में छोटे से कमरे से बड़े शिक्षण संस्थान तक का सफर
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल एस. निशा ने बताया कि 15 साल पहले एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ यह स्कूल आज क्षेत्र में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। इस सफलता के पीछे उनकी लगन और उनके पिता, स्कूल निदेशक मुख्तार अहमद का निरंतर समर्थन रहा है।
छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ, अभिभावकों ने बजाई तालियाँ
कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नाटक और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। इन शानदार मंचीय प्रदर्शनों ने उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों और स्थानीय निवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का हौसला बढ़ाया।
प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन से पहले उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी विशिष्ट अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा के साथ खेल-कूद और अनुशासन पर विशेष ध्यान
विद्यालय की शिक्षिकाओं – सालेहा प्रवीन, वाइस प्रिंसिपल खुशबू प्रवीन, सुफैदा प्रवीन, शकीना, शादियाम, शानियां, अलिशा, शबाना, शहजादी सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन, खेल-कूद और संगीत में भी निपुण बनाने पर विशेष जोर दिया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी
इस अवसर पर माही प्रवीन, शिफा, जोया खान, साईबा पीरो, आफरीन, जिया, अलिशा नाज, नाजिया, यासमीन, बिलकिस, सुफयान, शानियां, दिलनिशी, साहिल, फरहान, अनस आलम, सरफुद्दीन, अकरम सहित कई छात्रों को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया।
उत्सव में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथि विनोद भगत, सुहैल अहमद, मधु मोहन, अल्ताफ हुसैन, छोटे लाल साव, राशिद, मकसीर, अविरल, प्रवेज़, राम कुमार मेहता, आरिज हुसैन, मिंहाज सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में शिक्षा और सह-पाठयक्रम गतिविधियों को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
न्यूज़ – विजय चौधरी