32.1 C
Ranchi
Wednesday, May 7, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaचपका मंदिर की 15वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन, 1001 कलश के साथ...

चपका मंदिर की 15वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन, 1001 कलश के साथ निकाली गई शोभायात्रा

गुमला, झारखंड | फरवरी 2025 – झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित चपका गांव के भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली मंदिर की 15वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर 1001 कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा क्षेत्र भगवान शिव और हनुमान के जयघोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

भव्य कलश यात्रा ने भक्तों को किया अभिभूत

इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जो घाघरा के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए बाबा धाम नदी तक पहुँची। वहाँ आचार्य सबुरा गिरी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में पवित्र जल भरा गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव”, “जय बजरंगबली” और “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

मंदिर में हुआ शिव-अभिषेक और पूजन अनुष्ठान

कलश यात्रा के उपरांत, श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुँचे और 1001 कलशों के जल से भगवान भोलेनाथ एवं बजरंगबली का अभिषेक किया गया। इसके बाद, आचार्य सबुरा गिरी के नेतृत्व में वैदिक विधि-विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न हुआ।

मंदिर स्थापना की 15वीं वर्षगांठ पर विशेष आयोजन

मंदिर के पुजारी महंत सबुरा गिरी ने जानकारी दी कि 15 वर्ष पूर्व इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, और तभी से महाशिवरात्रि के अवसर पर इसकी वर्षगांठ मनाई जाती है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 15 वर्षों से निस्वार्थ भाव से इस मंदिर में सेवा कर रहा हूँ और आगे भी इसी तरह सेवा करता रहूँगा।”

भक्तों के लिए सेवा और प्रसाद वितरण

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर संचालन समिति द्वारा शरबत और जल वितरण किया गया। साथ ही, मंदिर प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य दिनेश कुमार साहू ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय पूजन अनुष्ठान और रात्रि में भंडारे (लंगर) का आयोजन किया जाता है, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

समारोह में शामिल हुए गणमान्य लोग

इस धार्मिक आयोजन में शिवटहल साहू, परमेश्वर साहू, संजय साहू, विनोद साहू, पंचायत मुखिया अंगनी उरांव, पूर्व मुखिया झरी उरांव, अनिल साहू, बलराम महतो, सीमा देवी, रेखा देवी, प्रिया देवी, रेशमा कुमारी, दीपेश कुमार साहू, बिट्टू कुमार, प्रवीण कुमार, शंभू कुमार और रजनी कुमारी सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं 1001 कलश यात्री उपस्थित रहे।

भक्ति और आस्था का बना अद्भुत संगम

चपका मंदिर की 15वीं वर्षगांठ का यह समारोह धार्मिक आस्था, भक्ति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण बना। श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और भव्य आयोजन ने इस पावन अवसर को और भी विशेष बना दिया।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments