बेंगलुरु : क्राइस्ट विश्वविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान समारोह में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सम्मानित हुई. इस सम्मान समारोह में देश भर के कई सांसद, विधायक और मंत्री सम्मानित हुए.
क्राइस्ट विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज में अपने काम के दम पर अलग पहचान बनानेवाले सफल छात्रों को ये सम्मान दिया गया. सम्मान पानेवाले सभी आज अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर मुकाम पर है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ सांसद सुधा मूर्ति, सांसद फ्रांसिस जॉर्ज, कर्नाटक सरकार में राजस्व मंत्री कृष्णा गौड़ा, सांसद मल्लेश बाबू, विधायक चांडी ओमन, विधायक दर्शन ध्रुव नारायण, सांसद सागर ईश्वर खंडे को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया.
अपनों के हाथों सम्मान पाना गर्व की बात: मंत्री
सम्मान पाने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अपनों के हाथों सम्मान पाना गर्व की बात है. बेंगलुरु के क्राइस्ट विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान पाकर जो सुखद अनुभूति हुई, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है. विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ववर्ती छात्रों के सम्मान में आयोजित समारोह में देश भर के कई सांसद, विधायक और मंत्रियों के साथ सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ. छात्रों के भविष्य को गढ़ने में शिक्षण संस्थान का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
क्राइस्ट विश्वविद्यालय देश के गिने-चुने उन विश्वविद्यालयों में शामिल हैं, जहां शिक्षा प्राप्त करना हर एक मेधावी छात्र का सपना होता है. विश्वविद्यालय के प्रांगण में आकर पुरानी यादें ताजा हो गई और वो तमाम सपने भी जो भविष्य को लेकर अक्सर देखती थी.