अनुपस्थित कर्मचारियों को दी गई सख्त हिदायत
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने आज पूर्वाहन को प्रशासनिक भवन में अवस्थित विभिन्न विभागों एवं अनुभागो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ जगह पर कर्मचारी को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित कर्मचारियों के छुट्टी संबंधी आवेदन कि उन्होंने खबर ली। कुलपति ने इस पर संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ऐसे लोगों को हिदायत दी कि भविष्य में वह यदि समय का पालन नहीं करेंगे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ज्यादातर जगहों पर लोग कार्य करते हुए पाए गए। कुलपति ने ऐसे कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया। बाद में कुलपति ने एक पत्र जारी करते हुए सभी को समय का पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिया।
कुलपति ने कहा कि निरीक्षण का दौर जारी रहेगा एवं अन्य भावनाओं एवं विभागों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
News – Vijay Chaudhary