26 C
Ranchi
Sunday, March 23, 2025
Advertisement
HomeNationalराजभवन के समक्ष महिला कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने...

राजभवन के समक्ष महिला कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा-वोट की राजनीति की खातिर केंद्र ने महिला आरक्षण के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया

मंत्री ने कहा-कांग्रेस ने तेलंगाना में OBC आरक्षण और झारखंड कैबिनेट में दिया महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार

रांची : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शुक्रवार को राजभवन के समक्ष कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई. महिला आरक्षण विधेयक, महिला सुरक्षा, OBC महिलाओं को आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा ने कहा कि महिला अधिकार और सुरक्षा के सवाल पर केन्द्र की बीजेपी सरकार सिर्फ ठगने का काम कर रही है. वोट की राजनीति के लिए केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया.
देश की महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी द्वारा की गई घोषणा धरातल पर नजर आती है. तेलंगाना में OBC आरक्षण और झारखंड में कांग्रेस के द्वारा मंत्रिमंडल में महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है.
मंत्री ने कहा कि महिलाओं के हक- अधिकार और सुरक्षा के सवाल पर लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. राजभवन के समक्ष महिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता शामिल हुए.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments