गुमला: झारखंड के गुमला जिले में पोकला रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार रात एक ट्रक में लदे डीजे मशीन और जनरेटर मशीन के रेलवे ओवरहेड वायर में फंस जाने से रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना के चलते रांची-हटिया-राउरकेला रेलखंड पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कैसे हुआ हादसा?
घटना मंगलवार देर रात करीब 12 बजे की है, जब खूंटी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक सिमडेगा की ओर जा रहा था। ट्रक में डीजे मशीन और डिजिटल जनरेटर मशीन लोड थी, जिसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण रेलवे ओवरहेड तारों में फंस गई। तारों के संपर्क में आते ही एक तेज आवाज के साथ विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और जबरदस्त स्पार्किंग हुई। इसी दौरान डिजिटल जनरेटर नीचे गिर गया, जिससे अफरातफरी मच गई।
ट्रक चालक फरार, रेलवे कर्मचारियों ने किया युद्धस्तर पर कार्य
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं, रेलवे गेटकीपर राजेंद्र साहू ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अमित कुमार को दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और तकनीकी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गए। युद्धस्तर पर किए गए मरम्मत कार्य के बाद करीब 2:30 बजे रेलवे ट्रैक को सामान्य रूप से चालू किया गया।
रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
रेलवे पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
इस घटना से रेलवे को न केवल तकनीकी क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों को भी काफी असुविधा झेलनी पड़ी। प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने के प्रयास में है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया