31.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaश्री श्री 108 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव धूमधाम...

श्री श्री 108 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेंगा

परंपरागत वेशभूषा में महिलाएं युक्तियां और बच्चों द्वारा पांच हजार कलश का भव्य यात्रा निकाली जाएगी

22 अप्रैल को प्रारंभ और 23अप्रैल को समापन समारोह

सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित अंबेराडीह ग्राम में श्री श्री 108 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है , 22 अप्रैल 2025 के सुबह आठ बजे सनातनी हिन्दू धर्मलम्बीयों के सहयोग से, परंपरागत वेशभूषा में महिलाएं , युवतियों और बच्चियों द्वारा श्री श्री 108 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से पांच हजार कलशों का भव्य आकर्षक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो अंबेराडीह ग्राम के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए, स्थानीय जलाशय में पहूंचकर रोहित पंडित जी के मंत्रोच्चारण के साथ पांच हजार कलशों का जलभरी क्रार्यक्रम सम्पन्न होगा और बाद में अंबेराडीह ग्राम के विभिन्न मुख्य मार्गें से गुजरते हुए , पुनः श्री श्री 108 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पहूंचकर कलशस्थापित क्रार्यक्रम के साथ ही साथ पूजा अर्चना एवं विभिन्न अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित की जाएगी तथा 23 अप्रैल 2025 हरि कीर्तन, प्रसाद वितरण सहित भंडारा कार्यक्रम के बाद ग्यारवीं वार्षिकोत्सव समारोह संध्या के समय संपन्न होगा ।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments