31.1 C
Ranchi
Monday, May 19, 2025
Advertisement
Homeबैटरी से चलने वाली "मेड इन झारखंड" बाइक
Array

बैटरी से चलने वाली “मेड इन झारखंड” बाइक

यह है बैटरी से चलने वाली “मेड इन झारखंड” बाइक; धुआं रहित इको फ्रेंडली है बाइकबैटरी डिस्चार्ज होने का टेंशन भी नहीं; पैदल मारकर साइकिल की तरह भी चला सकते हैं इसेझारखंड के सरायकेला-खरसवां जिला के बासुरदा गांव के निवासी श्री कामदेव पान ने बैटरी वाली बाइक बनाया है. मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज श्री कामदेव पान ने मुलाकात कर बाइक के बारे में बताया.मुख्यमंत्री ने कामदेव पान के द्वारा निर्मित की गई बैटरी वाली बाइक की प्रशंसा करते हुए कहा “झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। राज्य के युवा वर्ग को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। राज्य के युवाओं को सही दिशा देने का हर संभव प्रयास हमारी सरकार कर रही है।”श्री कामदेव पान ने मुख्यमंत्री के समक्ष बैटरी से चलने वाली इस बाइक की फीचर्स से संबंधित पूरी जानकारी रखी। श्री कामदेव पान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा निर्मित की गई यह बाइक फुल चार्ज होने पर 50 से 60 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह बाइक पूरी तरह आधुनिक है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह बाइक काफी अनुकूल है। यह बाइक ध्वनि एवं धुआं रहित है। बैटरी डिस्चार्ज होने पर पैडल से भी इस बाइक को चलाया जा सकता है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments