23.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDevgharराशन डीलरों की देशव्यापी हड़ताल के दौरान तीन दिनों तक अनाज का...

राशन डीलरों की देशव्यापी हड़ताल के दौरान तीन दिनों तक अनाज का उठाव व वितरण नहीं होगा

गिरिडीह: ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर आगामी 7 से 9 फरवरी तक देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर शनिवार को गिरिडीह जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसियेशन की बैठक बरगंडा में सम्पन्न हुई। जिले के सभी 13 प्रखण्डों से आए पीडीएस संचालकों की बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गोपाल साव और संचालन राजकुमार चरणपहाड़ी़ व प्रदेश सचिव राजेश बंशल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार परम्परागत एकल पीडीएस स्वरूप को सहकारिता में बदलने पर उतारू है, जिससे देश भर के साढ़े पांच लाख डीलर बेरोजगार हो जायेंगे।

सरकार की नीति अव्यावहारिक

वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीति न सिर्फ अव्यावहारिक है, बल्कि अमानवीय है. इसके अलावा अनुकंपा के तहत बहाली पर भी रोक लगा दी है,  जिसके कारण कई मृतकों के आश्रितों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी है. वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में देशभर के साढ़े पांच लाख कोटेदारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 80 करोड़ परिवारों के बीच खाद्यान क़ा वितरण किया। इसके बावजूद सरकार पीडीएस के प्रति लापरवाह और मनमानी करने पर आमादा है.

हड़ताल के दौरान अनाज का वितरण नहीं होगा

बैठक में जिले भर के डीलरों ने निर्णय लिया कि अपने हक और अधिकार के लिए प्रस्तावित देशव्यापी 72 घंटों की हड़ताल को सफल बनाएंगे। इस दौरान अनाज का उठाव वितरण स्थगित रहेगा। बैठक में कई पीडीएस संचालकों ने एक स्वर में डीएसडी द्वारा अनाज कम देने की शिकायत की और कहा कि यह गंभीर   मामला है। इससे पहले नगर निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित कुमार  महासचिव सूरजप्रकाश गुप्ता को एवं संघ के वरीय नेता राजकुमार चरण पहाड़ी  ,राम रतन राम, हरिनारायण साव, गोपाल साव, गोपाल विश्वकर्मा, उमा चरण पहाड़ी व अन्य को संघ के विजय सिन्हा, हरिमोहन कंधवे, संजय झा, राजेश साव, शमीम अख्तर, राजेश कुमार, इन्द्रजीत चक्रवर्ती, ताहिर अंसारी, विजय गुप्ता, अरुण आजाद,  सुरेश लोहरी, राजेन्द्र साव, अमित कुमार, दिलीप साव  ने शॉल एंव बूके देकर सम्मानित किया। बताया गया कि बैठक में बैगाबाद, गाण्डेय, तिसरी, जमुआ, डुमरी , धनवार, देवरी, सरिया, बगोदर, गावां समेत अन्य प्रखण्डों की प्रखण्ड कमेटियों के डीलरों ने भाग लिया। बैठक का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments