28.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihवसुंधरा राजे गिरिडीह स्टेशन रोड पहुंची, बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर...

वसुंधरा राजे गिरिडीह स्टेशन रोड पहुंची, बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

गिरिडीह: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची और कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके उपरांत जिला क्षत्रिय कल्याण समाज द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से वीर कुंवर सिंह की वीरता पर विस्तार से चर्चा की और उनके शौर्य का बखान किया। कहा कि जिस उम्र में वो अंग्रेजों से लडे और जीत हासिल की, वो अदभुत और अकल्पनीय है।

जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने सिंधिया का आभार जताया

जिला क्षत्रिय कल्याण समाज ने उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपुर सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, प्रकाश सेठ, विनय शर्मा, सदानंद राम, दारा हाजरा, संजीत सिंह पप्पू, गौतम सिंह, महेश्वर सिंह, राजू सिंह, केदार सिंह, राकेश सिंह, नवल सिंह, अभय सिंह, आकाश सिंह, उमा शंकर सिंह, विनय सिंह, विकास सिंह, कन्हैया सिंह आदि लोग उपस्थित थे। पुष्प अर्पित करने वाले प्रमुख लोगो में राकेश प्रसाद, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, मुकेश जालान, संदीप डंगैच, विनय सिंह शामिल थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments