34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihUPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित कर श्रुति ने जिले...

UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित कर श्रुति ने जिले का नाम रोशन किया : चंद्र प्रकाश चौधरी

गिरिडीह: गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित करनेवाली श्रुति कुमारी को सम्मानित किया। श्री चौधरी गिरिडीह के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित उनके आवास पहुंचे और गुलदस्ता भेंट कर श्रुति और उसके पूरे परिवार को बधाई देते हुए श्रुति के उज्जवल भविष्य की कामना की। सांसद के साथ गए लोजपा नेता राजकुमार राज और सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने भी श्रुति को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

सांसद ने घर जाकर श्रुति को सम्मानित किया,परिवारवालों से भी मिले

सांसद चौधरी ने श्रुति के पिता डॉ परमांशु अग्रवाल, चाचा पप्पू मोदी एवं पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र की बेटी ने यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। लोजपा नेता राज कुमार राज ने कहा कि गिरिडीह का नाम रोशन करने वाली बेटी पर हम सभी को नाज है। सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने इस उपलब्धि के लिए पूरे परिवार को बधाई दी। इनके अलावा मौके पर मौजूद आजसू महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, आजसू छात्र संघ जिलाध्यक्ष अमित यादव और बेरमो सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने भी पूरे परिवार को बधाई दी। मौके पर पप्पू मोदी, मनोज कुमार, पपिन्द्र राणा, रितेश सराक, मनीष मंडल, मुकेश यादव और अन्य मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments