खलारी, 15 जून : ह्यूमन एंड हेरिटेज केयर फाउंडेशन एवं भारतीय रेलवे के अधिकारियों द्वारा गुरूवार को विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर फंसे नौ मजदूरों को उनका सहयोग करते हुए घर जाने तक का रेलवे टिकट, उनके खाने का प्रबंध तथा रास्ते के लिए कुछ राषि दिया गया। ह्यूमन एंड हेरिटेज केयर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरदीप कौशल ने इस संबंध में बताया कि झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिला से नौ मजदूर विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए थे। इसकी जानकारी उन्हे पाकुड़ के रहने वाले आफताब नामक छात्र द्वारा किए गए पोस्ट के माध्यम से मिली थी। जिसके बाद पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए अमरदीप कौषल ने पूर्वी रेलवे के डीआरएम एवं विशाखापट्टनम के रेलवे स्टेशन डायरेक्टर के साथ दूरभाष पर वार्तालाप कर मजदूरों की समस्या से उन्हे अवगत कराया। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों के द्वारा फंसे हुए मजदूरों को तत्काल सहायता प्रदान किया गया। सभी मजदूर चार दिनों से भूखे थे जिन्हे भोजन उपलब्ध कराते हुए उनका घर जाने तक का रेलवे टिकट तथा रास्ते के लिए कुछ राषि भी दिया गया। ह्यूमन एंड हेरिटेज केयर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरदीप कौशल ने मजदूरों को मदद पंहुचाने के लिए रेलवे अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।