गिरिडीह : सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गिरिडीह सदर के सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा द्वारा रविवार को चैताडीह मातृत्व हॉस्पिटल से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। साथ ही हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया, जिनमें बच्चा वार्ड, प्रसूति वार्ड, किचन आदि का मुआयना किया. विधायक साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाएं देख खुश हुए. सीएस मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2023 के अंतर्गत गिरिडीह जिले में कुल 491250 बच्चे को बच्चे को पोलियो की खुराक दी जानी है। इसके लिए 2535 बूथ बनाये गये हैं. इनमें कुल 5069 व्यक्तियों द्वारा कार्य लिया जाना है. इसकी देखरेख के लिए कुल 507 सुपरवाइजर है. जिले में 50 ट्रांजिट दल है, जिसकी देखरेख के लिए कुल 99 सुपरवाइजर के द्वारा कार्य लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कुल दो जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई है. प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में फोर्स की बैठक की गई। पूरे कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय एवं राष्ट्रीय किए गए हैं. जिला पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।

विधायक को मिली शिकायत, सीएस से कार्रवाई करने को कहा
विधायक ने हॉस्पिटल में अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए का वादा किया। उन्होंने मुख्य सड़क पर हॉस्पिटल गेट तक लिंक रोड को चौड़ीकरण करने एवं रोड का सुदृढ़ीकरण करने के लिए अभियंताओं से बात की। हॉस्पिटल के अंदर विशेष वार्ड को छोड़कर बाकी वार्ड के गलियारे को फ्लोरिंग करने के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा की। इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों और आसपास के कुछ वैध-अवैध हॉस्पिटलों के बीच के कॉकस को उजागर किया तथा सिविल सर्जन से उसके ऊपर कार्रवाई करने को कहा गया।