कुल 339 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिनमें महिला अभ्यर्थी 42 तथा पुरुष अभ्यर्थी 297 शामिल हैं
गिरिडीह : गिरिडीह नगर भवन में मंगलवार को चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि नगर एवं आवास विभाग, उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग, पर्यटन तथा खेलकूद विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर, डुमरी और जमुआ विधायक, जिला परीक्षा अध्यक्ष, उपायुक्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.
मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा समेत सामान्य शाखा के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिले में चौकीदार का कुल स्वीकृत पद 389 है। जिसमें विज्ञापन के विरुद्ध कुल 12854 आवेदन प्राप्त हुए। जिसकी लिखित परीक्षा में शामिल 8126 अभ्यर्थियों में से 1664 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। जिसका परीक्षाफल जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।
इसके अलावा लिखित परीक्षा में सफल 1664 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा/दौड़ में शामिल हुए। इसके विरुद्ध 385 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके पश्चात सभी मामलों के समीक्षोपरांत जिला स्तरीय नियुक्ति समिति के द्वारा अनुशंसित कल 339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु सूचना जिला के वेबसाईट पर 02.05.25 को प्रकाशित किया गया। जिसमें अनारक्षित कोटि में 210, अनुसूचित जनजाति में 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि में 29, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 25 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 16 अभ्यर्थी थे।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सरकार के प्रति आभार जताया
स्थानीय नगर भवन में आयोजित चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठें, उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि हम सभी की मेहनत रंग लाया और आज से हम लोगों की जिंदगी की एक नई शुरुआत हो रही है।
मौके पर उपस्थित मंत्री ने सुदिव्य कुमार ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी तथा कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक एवं सेवा भाव के साथ करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही हैं, साथ ही साथ विभिन्न विभागों में नियुक्ति करने जा रही है।
सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने के प्रयास में: मंत्री
मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। सरकार द्वारा किए जा रहे इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आनेवाली उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी। उन्होंने अपील की कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें। सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है। महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उन्होंने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। युवावर्ग राज्य, समाज के प्रति जवाबदेह बनें। सरकार राज्य के सभी वर्गों के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है, ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।