उपयुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी करेंगे रक्तदान
गुमला : – विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 8 मई 2025 को सदर अस्पताल, गुमला स्थित ब्लड सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।
ब्लड सेंटर, सदर अस्पताल, गुमला द्वारा आयोजित इस शिविर में जिले के सभी सामाजिक संगठनों एवं नियमित रूप से रक्तदान करने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर इस पुण्य कार्य में भाग लें।
आपके द्वारा दिया गया रक्त थैलेसीमिया एवं सिकल सेल रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा।
इस अवसर पर हमारे उपायुक्त गुमला भी स्वयं रक्तदान करेंगे और आमजन को प्रेरित करेंगे।
आइए, इस नेक पहल में शामिल होकर जरूरतमंदों को नया जीवन देने का संकल्प लें।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया