गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पल्स का तृतीय इंस्टॉलेशन सेरिमनी सहाय निवास में संपन्न हुआ. इस सत्र की प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम ने एवं सभी ऑफिस बेयरर्स ने अपने कार्यभार को स्वीकार किया। कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रेयर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनसाइन की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया ने सत्र के नए ऑफिस बेयर्र्स को शुभकामनाएं दी. उन्हें हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के अंत में क्लब द्वारा एक प्रोजेक्ट भी किया, जिसमें कि गांव की 15 बच्चियों को बुक्स एवं स्टेशनरी दी गई जो कि एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए गोल एम पावर गर्ल एंड रिच द नेशन के तहत आता है। एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए गोल टेक एम पावर के तहत भी एक प्रोजेक्ट करवाया गया जिसमें कि इनरव्हील सनसाइन की आईएसओ स्मृति आनंद ने वहां मौजूद क्लब के मेंबर्स को ई पोस्टर बनाना सिखाया। कार्यक्रम के दौरान एक नए मेंबर का रीतु लाला का इंट्रोडक्शन भी हुआ. कार्यक्रम के दौरान क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, iwc सनसाइन की आईएसओ स्मृति आनंद, आई डब्ल्यूसी पल्स की सेक्रेटरी सिमरन वाधवा, आईएसओ रूमाना अजमत, ट्रेजरर समृद्धि सुमन, एडिटर साक्षी प्रिया, वाइस प्रेसिडेंट आयुषी मिश्रा एवं दोनों ही क्लब के कई सारे मेंबर उपस्थित थे।