30.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने डकरा में मनाया भारतीय मजदूर संघ का...

सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने डकरा में मनाया भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस

खलारी, 23 जुलाई : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के डकरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को भारतीय मजदूर संघ का 68वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार रजक ने क्षेत्रीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात उन्होंने स्थापना दिवस के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के नेतृत्व में भोपाल में की गई थी। कहा कि संगठन आज संगठित व असंगठित दोनों क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है। भारतीय मजदूर संघ वास्तव में मजदूर हितैशी संगठन है जो मजदूरों के हक और अधिकारों दिलाने के लिए संघर्शरत है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपपे-अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष अमर भूषण सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम के बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय अस्पताल डकरा में आयोजित रक्तदान शिविर में गांधीनगर अस्पताल से आयी मेडिकल टीम के माध्यम से 31 युनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविन्दचन्द महतो, प्रमोद कुमार पाठक, नवकुमार बनर्जी, मिथिलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, विनोद विश्वकर्मा, रामप्रवेश नायक, पिंकू सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, दीपक मंडल, राम सेवक प्रसाद, सहदेव महतो, उदय शंकर सिंह, मुकेश कुमार, कमलेश कौर, कुलेश्वर भोगता, अनिल प्रजापति, जुगल किशोर गंझू, हरेंद्र राम, पंकज कुमार, मनोज कुमार प्रजापति, उमेश यादव, राम मोहन, निरज कुमार सिंह आदि अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments