गिरिडीह (जमुआ) : हीरोडीह थाना क्षेत्र में रविवार को कोदम्बरी चौक में भीम आर्मी जय भीम के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार रावण के नेतृत्व में रोड जाम किया गया. मौके पर जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, हीरोडीह थाना प्रभारी अग्रवाल व पुलिस गश्ती के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचा. उज्ज्वल कुमार रावण ने पुलिस प्रशासन से सीधे सवाल किया कि 10 दिनों के भीतर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो, 11वां दिन भीम आर्मी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा. इसपर पुलिस-प्रशासन ने सहमति जताते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर अभियुक्त पकड़े जाएंगे.
पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी से लगाई थी गुहार
बता दें कि पिछले महीने बेरिया गांव में जमीन संबंधी विवाद में एक पक्ष कारू दास को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी, परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के लोगों में भय व्याप्त है. सदमे के कारण मृतक कारू दास का मां भी गुजर गई. इसके बावजूद पुलिस के मौन रवैये से पीड़ित परिवार के लोगों को पुलिस से भरोसा उठ गया. पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी जय भीम से न्याय दिलाने की मांग की. इस रोड जाम आंदोलन में भीम आर्मी जय भीम के अधिवक्ता सह जिला अध्यक्ष एकलव्य कुमार उजाला, आईटी सेल प्रभारी राहुल राजवंश, जिला कोडिनेटर डॉक्टर सुरेश जॉर्नल, रामेश्वर, सुरेश, सुनील, सतीश, पप्पू, अशोक, अजय, उमेश, पवन, घनश्याम, महेंद्र, किशुन, राजकुमार, महेंद्र दास, प्रदीप एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे.