खलारी, 24 जुलाई : खलारी थाना परिसर में मोहर्रम त्योहार को लेकर सोमवार को शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, मस्जिद कमिटी, पत्रकार गण एवं थाना के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम त्योहार मनाने का निर्णय लिया। जिसमें सभी ने शान्ति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की बात कही। साथ ही सभी लोगों ने विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु प्रशासन को हर सम्भव प्रयास करने को आस्वस्त किया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने सरकार एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि त्योहार शान्ति और सौंदर्य पूर्वक मनाएं और सभी की भावनाओं का ख्याल रखें। मौके पर क्षेत्र में साफसफाई एवं बाइकरों द्वारा बेतरतीब तरीके से मोटरसाइकिल चलाने और तेज ध्वनि वाले साइलेंसर वाले मोटरसाइकिलों के उत्पात की समस्या रखे जाने पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शहीद चौक खलारी के सभी मुर्गा व मछली दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि दुकान की गंदगी रोड पर न फेंक कर उसकी उचित व्यवस्था करें साथ ही बेतरतीब तरीके से मोटरसाइकिल चलाने वाले एवं तेज ध्वनि वाले बाइकरों के लिए कहा कि नियमानुसार बाइक चलायें जिससे किसी को परेशानी न हो। गन्दगी फैलाने वाले दुकानदार एवं बाइकरों को सचेत करते हुए कहा कि उनके पकड़े जाने पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस बीच अन्य वक्तावों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान एसआई संदीप कुमार, एएसआई सहदेव महतो, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, असर्फी राम, कृष्णा चौहान, पृथ्वी सिंह, विक्की सिंह, आनंद सिंह, कार्तिक पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, शत्रुंजय सिंह, जहीर अंसारी, सादिक अंसारी, मनोज यादव, शंकर बड़ाईक, असद एवं मस्जिद कमिटी के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
News :- Kumar Prakash