27.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडीसी ने की लोकल लेवल कमिटी की बैठक, लीगल गार्जियनशिप के लिए...

डीसी ने की लोकल लेवल कमिटी की बैठक, लीगल गार्जियनशिप के लिए आए हुए आवेदनों का निष्पादन किया

गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकल लेवल कमेटी की एक बैठक की गई। बैठक में लीगल गार्जियनशिप के लिए आए हुए आवेदनों का निष्पादन किया गया। इस दौरान डीसी ने जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, गिरिडीह, धनवार एवं सरिया को पत्र देकर सभी विकलांगों को चिन्हित करने, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कैम्प का आयोजन करने का निर्देश दिया गया. निर्देश कहा गया कि वैसे दिव्यांग जो प्रमाण पत्र प्राप्त किये हुए हों, जैसे स्वपरायणता (Austim), प्रभस्तिक घात (Cerebral Palsy C.P), बौद्धिक दिव्यांगता (Intellictual disability), बहु दिव्यांगता (Multipal) और तथा गार्जियनशिप चाहते हो, अकेले/असहाय हों तो जिला के लोकल लेवल कमेटी के समक्ष तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। समिति निर्णयपरांत उपयुक्त दिव्यांगों को लोकल गार्जियनशिप प्रमाण पत्र दिया जायेगा। बैठक में सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उमाशंकर, सचिव सृजक समूह, देवधर,  चुन्नूकांत, महासचिव, जिला बार एसोसिएशन एवं बंशीलाल मराण्डी, मंझलाडीह, पीरटांड़ सदस्य के रूप में उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments