26.1 C
Ranchi
Saturday, May 24, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में तीन दिवसीय बिजॉय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ...

गिरिडीह में तीन दिवसीय बिजॉय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ समापन

गिरिडीह : बिजॉय इंस्टीच्यूट में चल रहे तीन दिवसीय बिजॉय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप 2023 का 6 अगस्त को समापन हुआ। इस मोंगिया कप में 5 वर्गों में प्रतियोगिता हुई थी. इसके लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों के ढाई सौ बच्चे ने पार्टिसिपेट किया था और इस प्रतियोगिता में अंडर 11 के बॉयज और गर्ल्स अंडर 13 के बॉयज और गर्ल्स अंडर 15 के बॉयज और गर्ल्स अंडर 19 के बॉयज और गर्ल्स दोनों के सिंगल और डबल के अलावा मेंस और वूमेन का सिंगल और डबल के गेम की विजेताओं और उप विजेताओं को आए हुए सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में हरिंदर सिंह मोंगिया के अलावा बिजॉय इंस्टीच्यूट के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी सह प्रायोजक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल क्लब के ज्वाइंट सेक्रेट्री विजय साहू ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री संतोष कुमार शर्मा, संयोजक डॉक्टर तारक नाथ देव, सह संयोजक रोहित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, चीफ रेफरी हिमांशु सिन्हा, नितेश नंदन, राजेश जलान, अमित, हिमांशु शेखर, राजू सिंह, नागेंद्र कपिस्वे के अलावा क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments