25.1 C
Ranchi
Monday, September 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihडुमरी उपचुनाव:  गिरिडीह डीसी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक...

डुमरी उपचुनाव:  गिरिडीह डीसी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, एसपी भी रहे मौजूद, कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद दिए जरूरी निर्देश

गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को डुमरी उपचुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया है। डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयरहित संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता होगी।

मतदान केन्द्रों की विवरणी एवं सेक्टर मैप तैयार करने का निर्देश

बैठक में कलस्टर केन्द्र एवं कलस्टर से संबद्ध मतदान केन्द्र की विवरणी जल्द करने और सेक्टर संख्या सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की विवरणी (नाम, पदनाम एवं मोबाइल संख्या) सेक्टर से संबद्ध मतदान केन्द्र की विवरणी एवं सेक्टर मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने सभी निर्देशों का जल्द से जल्द पालन करने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने वीसी के माध्यम से बोकारो उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ डुमरी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया. साथ ही बोकारो जिले के नावाडीह एवं चंद्रपुरा क्षेत्र हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, पुलिस डेवलपमेंट, मतदान केंद्र तथा निर्वाचन से संबंधित सभी विषय वस्तुओं पर विस्तृत रूप से विचार- विमर्श किया गया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक 1, एसडीपीओ डुमरी सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments