एक जादू का तमाशा है सदा कोई नही
होंठ सबके हिल रहे हैं बोलता कोई नही
ज़लज़ले के बाद का मंज़र है मेरी ज़िन्दगी
किसको मैं आवाज़ दूँ अपनी, जगा कोई नही
जाने कब मैं हॅंस पड़ूँ अब जाने कब मैं रो पडूँ
आजकल मेरी तबीयत का पता कोई नही
कौन दे पाया किसी को बेवफ़ाई की सज़ा
अब ये बातें सोचने से फ़ायदा कोई नहीं
यूँ तराशे जा रहे “रजनी “तोहमतों पे तोहमतें,
जैसे इन लोगों को अब ख़ौफ़ेख़ुदा कोई नहीं
———————————————————-
जिनकी शहादत से हम सभी अपने घरों में सुरक्षित हैं ,
आज कारगिल विजय दिवस पर सभी वीर सैनिकों को नमन करते हुए 🙏
सैनिकों के सम्मान में 💐💐ये मुक्तक 👇
जो अपनी हद में रहते उनपर कोई वार नहीं करते
हम भारत माँ के बेटे हैं मर्यादा पार नहीं करते
दुश्मन छिप कर जब घात लगाये हमपर कोई वार करे
हम बन जाते तब यम ख़ुद ही, यम की मनुहार नहीं करते
दाग जो ग़म ने दिए अब उनको धोना चाहिए
दुख भुला करके ख़ुशी की फ़स्ल बोना चाहिए
उलझनें ऐसे जगाती ही रहेंगी रातों को
छोड़ उलझन चैन से एक दिन तो सोना चाहिए
कुछ बदलने के लिए बस सोच ही काफ़ी नहीं
जोश,जज़्बा और जुनूं भी साथ होना चाहिए
आँसुओं की जान पाए जो कभी क़ीमत नहीं
सामने उसके नहीं जज़्बात खोना चाहिए
सामने हालात जब हों तुम करो या तो मरो
ऐसे आलम में नहीं क़िस्मत पे रोना चाहिए
जब थोड़े में लोग गुज़ारा करते हैं
अपनी कितनी चाहत मारा करते हैं
मुश्किल से घबरा कर क्यों मर जाते हैं
बुज़दिल हैं जो हिम्मत हारा करते है
प्यार मुहब्बत में धोखे खाते हैं जो
इश्क़ नहीं वो लोग दुबारा करते हैं
छलिये की फ़ितरत से छल की सूरत को
सीधे सच्चे लोग उतारा करते हैं
अपने अंदर के दोषों को भी देखें
जो ग़ैरों की ओर इशारा करते हैं
मक्कारी जिनकी आदत में होती है
उनसे तो सब लोग किनारा करते हैं
मिली लड़कर ये आज़ादी नहीं ख़ैरात में पायी
कटाया सर किसी ने तो,किसी ने गोलियाँ खायी
शहादत का चला जो सिलसिला चुकने नहीं देंगे
सफ़र ये जश्ने आज़ादी का हम रुकने नहीं देंगे
तिरंगा ही तो है पहचान इस आजाद भारत की
इसे तो हम किसी हालात में झुकने नहीं देंगे
हो अनचाहा वो या बिखरा रिश्तों को सीना पड़ता है
जीवन में हसरत का भी बोझ उठा कर जीना पड़ता है
बस चुटकी भर काफ़ी होता है जब मरने की चाह रहे
पर जीने की चाहत में ज़ह्र ज़ियादा पीना पड़ता है
ज़ह्र /ज़हर

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर , बोकारो थर्मल,झारखंड
powered by Advanced iFrame free. Get the Pro version on CodeCanyon.