21.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihशिक्षा अधिकार मंच ने शहर में निकाला प्रतिवाद मार्च: शिक्षा में सुधार...

शिक्षा अधिकार मंच ने शहर में निकाला प्रतिवाद मार्च: शिक्षा में सुधार लाना कार्यक्रम का लक्ष्य: ज्यां द्रेज

गिरिडीह : शिक्षा अधिकार मंच ने शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झंडा मैदान से प्रतिवाद मार्च निकाला. शहर के अंबेडकर चौक टावर चौक होते हुए अंबेडकर भवन पहुंच कर मार्च सभा में तब्दील हो गया. ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम अंसारी ने इसकी अध्यक्षता की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि राज्य में सरकारी शिक्षकों की हालत काफी बदतर है. अधिकांश विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक हैं. ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकारमय है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमलोगों की मांग है कि सरकार बच्चों के शिक्षा के प्रति सकारात्मक कदम उठाए ताकि नौनिहालों का भविष्य संवर सके.

कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अभिभावकों जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने सरकार को शिक्षा के प्रति सजग होने की आह्वान करती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा एवं अपने जनप्रतिनिधियों को शिक्षा के प्रति आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित करने का भी जोर देने की बात कही. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, उप प्रमुख राबुल हसन रब्बानी, मुखिया रामेश्वर वर्मा, मुखिया भागीरथ मंडल, बैजनाथ प्रसाद बैजू,  अधिवक्ता कामेश्वर प्रसाद यादव, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, इंद्रलाल वर्मा, रोहित दास आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामप्रसाद राणा, योगेंद्र प्रसाद हेमलाल दास नुनेश्वर दास आदि की भूमिका सराहनीय रही. सभा के माध्यम से एक सामूहिक मांग प्रस्ताव भी पारित किया गया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments