खलारी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में सांसद मत योजना अंतर्गत प्रशासनिक भवन का उद्घाटन रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ द्वारा किया गया। उनका स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा घोष, बैंड, स्वागत गान, स्वागत भाषण, पुष्प गुच्छ एवं श्री फल के साथ शॉल भेंट कर किया गया। स्वागत के बाद प्रशासनिक भवन का उद्घाटन सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर किया गया। इसके पश्चात् श्री सेठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसे विद्यालयों का विकास करने से देश का विकास होगा। ऐसे विद्यालयों में शिक्षा ही नहीं अपितु भारत की संस्कृति, सभ्यता, राष्ट्र की एकता, अखंडता और राष्ट्र की गरिमा को दर्शाती है। ऐसे विद्यालय के बच्चे राष्ट्र प्रेम, देशभक्ति से ओत-प्रोत होते हैं।
उन्होंने इस विद्यालय के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वंदना हेतु एक बड़ा हॉल के निर्माण की भी घोषणा किया और कहा बहुत जल्द उस सभागार का हमलोग शिलान्यास करने वाले हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने सांसद महोदय, एवं उनके सभी सहयोगी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीडिया कर्मी का आभार प्रकट किया एवं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर सांसद, दल के नेता, जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, अभिभावकगण एवं विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों एवं आम लोगों की उपस्थिति रही।