इंदौर, 16 अप्रैल 2025: शेरेटन ग्रैंड पैलेस, इंदौर ने ‘वर्ल्ड कॉन्क्लेव 2025’ की भव्य मेजबानी कर एक बार फिर साबित किया कि भारत वैश्विक स्तर पर नेतृत्व, नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र बन चुका है। “Transform, Innovate, Disrupt” की थीम के साथ आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में 200 से अधिक व्यवसायी, महिला उद्यमी, शिक्षाविद् और संस्थान प्रमुख एक मंच पर इकट्ठा हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रागिनी मक्कर और उनकी टीम की सजीव गणेश वंदना से हुई, जिसने आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। इसके बाद अतिथियों ने मंच पर आकर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए। डॉ. राजेश डंडोतिया (एडीसीपी, क्राइम ब्रांच इंदौर), ले. कर्नल डॉ. अजय सिंह ठाकुर, श्रीमती अल्का सोनकर, श्री गौरव गोयल और डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने नवाचार की भूमिका पर अपने अनुभव साझा किए।
सम्मान और प्रेरणा का संगम
‘स्वच्छ इंदौर’ के ब्रांड एंबेसडर समेत कई सामाजिक और औद्योगिक हस्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. दीप्ति हाड़ा, श्री सुरेश सिंह भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, अनुज यादव, डॉ. पी.के. राजपूत और अन्य शामिल थे। शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र से आए उत्कृष्ट संस्थानों व प्रतिनिधियों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
व्यवसाय क्षेत्र के सम्मानित नामों में शामिल रहे – बॉन्ड्समोर वेंचर्स, माईकोकोनट्ज़, शेल्टर होम्स, और कई अन्य। वहीं, शिक्षा जगत से सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल, हेलो किड्स, माई प्लैनेट प्री स्कूल जैसे संस्थानों को उनकी सेवाओं के लिए सराहा गया।
महिला शक्ति को मिला मंच
‘वर्ल्ड वुमन आइकॉन 2025’ पुरस्कार ने 50 से अधिक प्रेरणादायक महिलाओं को मंच दिया, जिन्होंने समाज, शिक्षा, हेल्थकेयर और एंटरप्रेन्योरशिप में अद्वितीय योगदान दिया है। इन नामों में शामिल हैं – तसनीम मेसिवाला, डॉ. रूपाली सहदेव, राधिका गोंगिरेड्डी, कोमल वाडिकर, और डॉ. अनुपमा छाजेड़।
बुद्धिमत्ता से भरपूर पैनल चर्चाएं
कार्यक्रम में दो प्रमुख विषयों पर पैनल चर्चाएं हुईं – ‘शिक्षा का भविष्य’ और ‘उद्यमिता की चुनौतियां और समाधान’। शिक्षाविदों ने नई शिक्षा नीति और तकनीकी एकीकरण पर विचार साझा किए, जबकि व्यवसायियों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम में आने वाली बाधाओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की।
नवाचार को समर्पित प्रकाशन का विमोचन
इस अवसर पर ‘द बिज़नेस एसेंट’ मैगज़ीन के नए अंक का विमोचन किया गया, जिसमें कवर पेज पर सेंट जेवियर्स स्कूल ग्रुप के एडमिन डायरेक्टर डॉ. गौरी शंकर पांडा को स्थान मिला। यह मैगज़ीन उभरते उद्यमियों और विचारशील नेताओं को पहचान देने के उद्देश्य से प्रकाशित की जाती है।
सफलता के पीछे सशक्त संगठनात्मक योगदान
मोनिका जैन (इमेज प्लैनेट) और अमित जैन (ग्लोबल ट्रायंफ फाउंडेशन) के नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। पीआर 24×7, ज़िपडायल, मीडिया टुडे, हेलो किड्स और स्कूल कंसल्टेंट इंडिया जैसे संस्थाओं की भागीदारी ने आयोजन को और भव्यता प्रदान की।
News – Muskan