खलारी। सीसीएल प्रबंधन के द्वारा लोकल सेल के लिए कोयले के नीलामी के लिए प्रस्ताव में कमी ( ऑफर व कोयले की मात्रा में कमी ) किये जाने एवं प्लांटों से भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से चिंतित प्रभावित प्रतिरोध मंच, कोयला लिफ्टरों, गाड़ी मालिकों एवं रैयत विस्थापितों की संयुक्त बैठक मंगलवार को की गई। बैठक में रोजगार सृजन एवं उत्पन्न समस्याओं के विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मंच के संरक्षक सुनील सिंह ने बताया की लोकल सेल के लिए सीसीएल द्वारा कोयला के नीलामी के लिए प्रस्ताव दिए जाने में कमी जिसमें दिनप्रतिदिन कोयले की मात्रा में कमी की जा रही है और गाड़ी भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं होने से यहाँ के विस्थापित व प्रभावितों के बीच रोजगार को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसी कोयले से कोयलांचल क्षेत्र में रोजगार का सृजन होता है जिसमें प्रबंधन द्वारा कटौती किया जाना चिंता का विषय है। प्रबंधन कोयले में कटौती कर यहाँ के विस्थापित एवं प्रभावितों का रोजगार मारने का काम कर रही है। जो कहीं से न्याय संगत नहीं है। इससे रोजगार की समस्या गहराता जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि आगे आने वाले बिडिंग में प्रबंधन कोयले की मात्रा बढ़ाये और जो लिफ्टर कोयला लेकर आएंगे उसमें भाड़ा बढ़ोतरी का ख्याल रखा जाए और तै भाड़ा है वही दिया जाए जिसके लिये अभी से चेतावनी दिया जा रहा है। वहीं मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त बातों का ख्याल रखा जाए नहीं तो मंच उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक के माध्यम से प्रबंधन को इससे सम्बंधित आवेदन देने की बात कही गई है जिसमें आगे की रूप रेखा तैयार कर अन्य विषयों को रखा जाएगा।