40.9 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariविधिक जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को किया जागरूक, बताया उनके अधिकार

विधिक जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को किया जागरूक, बताया उनके अधिकार

मैकलुस्कीगंज। खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के महुआटांड़ में विधिक सेवा प्राधिकरण डालसा रांची के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप, सौरभ पांडेय ने कहा कि भारत का संविधान महिलाओं को समानता का दर्जा प्रदान करता है, यह महिलाओं को गरिमा मय जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है, संविधान की प्रस्तावना प्रत्येक नागरिक को सामाजिक ,आर्थिक और राजनीतिक न्याय प्रदान करती है। वक्ताओ ने चर्चा करते हुए बताया कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 जहां उन्हें घरों में रहने का अधिकार प्रदान करता हैं, वही महिलाओं के विरुद्ध किए गए किसी भी अपराध के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। वही कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता एवं सहयोग के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें डालसा के द्वारा बच्चों को स्पोंसरशिप, नशामुक्ति, डायन विसाही, वृद्धा-विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को ज्यादा जानकारी लेने के लिए क्षेत्र के पीएलवी रंजना गिरी से मिलने की बात कही गई। इस अवसर पर पीएलवी तारामणि देवी, पूनम देवी,भू प्रताप,राजा वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments