20.1 C
Ranchi
Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
HomeSportप्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , कुम्हार टोली ने...

प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , कुम्हार टोली ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 4 ब्रोंज मेडल जीत कर लहराया का परचम

विद्या विकास समिति ,झारखंड द्वारा आयोजित 34वाँ प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिंदरी में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे दिन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग। के भैया- बहनों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत का परचम लहराया । प्रतियोगिता के बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग बहन के लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल एवं किशोर वर्ग बहन में 800 मी रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल प्राप्त कर भैया- बहनों ने पूरे प्रांतीय प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन करते हुए गौरवान्वित किया l गौरतलब है कि किशोर वर्ग बहन वर्ग के 400 मी में सिल्वर मेडल, तरुण वर्ग बहन वर्ग के 100 मी दौड़ में सिल्वर ,तरुण वर्ग बहन वर्ग के शॉट पुट में ब्रांच, किशोर वर्ग बहन वर्ग के 100 मीटर में ब्रोंज एवं तरुण बहन वर्ग के रिले रेस में ब्रॉन्ज तथा किशोर भैया वर्ग के 800 मीटर दौड़ में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर भैया -बहनों ने विद्यालय का नाम रोशन कियाl प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भैया -बहनों के शानदार प्रदर्शन करने से विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार मिश्रा, सचिव संजय उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र एवं विद्यालय के आचार्य बंधु- भगिनी ने विजेता भैया -बहनों को बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments